ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

छात्रावास की लाईट कटने पर छात्रो ने कलेक्टर से शिकायत की ,कलेक्टर ने MPEB अधिकारियों से बात कर लाईन चालू करवाई | |

मकड़़ाई एक्सप्रेस जबलपुर छात्रावास की अचानक लाईन कट जाने से दिन तो कैसे भी निकल गया मगर रात में परेशानी होने लगी जिस पर परेशान छात्रो ने जिला कलेक्टर को फोन कर समस्या बताई।कलेक्टर ने छात्रो की पूरी बात सुनी और विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की। कुछ ही समय में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने छात्रावास की लाईन चालू कर दी। इस पर विद्यार्थियो ने कलेक्टर साहब को धन्यवाद दिया।
मामला जनजातीय कार्य विभाग के स्थानीय जिम्मेदारों ने छात्रावास का बिजली बिल ही जमा नहीं कराया था। जिसके चलते वितरण कंपनी के लोगों ने छात्रावास की विद्युत सप्लाई कट कर दी। इस बात का पता छात्रावास में रहने वालों को उस समय चला जब वे वितरण कंपनी के अफसरों के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र.संयोजक पीके सिंह से बात की। पीके सिंह ने उनको टका सा जवाब दे दिया कि कार्यालय के पास पैसा नहीं हैए इसलिए बिल जमा नहीं कराया गयाए जैसे ही राशि आती है बिल जमा करा दिया जाएगा।

छात्रों का दिन तो जैसे.तैसे कट गया, लेकिन रात होते ही उनको परेशानी बढ़ने लगी। इसके बाद रात नौ बजे उन्होंने कलेक्टर सौरभ सुमन को काल किया। पहले तो फोन रिसीव नहीं हुआ लेकिन दोबारा काल करने पर छात्रों की कलेक्टर से बात हो गई छात्रों से पूरी डीटेल लेने के बाद उनको जल्द कनेक्शन कराने का भरोसा दिलाया। इसके तत्काल बाद कलेक्टर ने वितरण कंपनी के अफसरों से बात की और छात्रावास में तत्काल संयोजन बहाल करने के लिए कहा। इसके बाद चंद मिनटों में ही छात्रावास का संयोजन बहाल हो गया। छात्रावासी छात्र संगठन के शुभम चौधरी भूपेंद्र मरावी मिथलेश परस्ते रमाकांत सिंह अजमेर अहिरवार आदि ने कलेक्टर की तत्परता को सराहते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।