ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

नहाते समय चोरी छुपे युवती का विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक का पुलिस ने निकाला जुलूस

मकड़ाई एक्सप्रेस  तराना। | एक युवक ने युवती का नहाते समय चोरी छुपे वीडियो बना लिया। वह इसे वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है। हिंदूवादी संगठन ने आरोपित कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार मदाबड़ निवासी अमन पुत्र रईस दोपहिया वाहन के शोरूम पर काम करता है। शोरूम की छत से उसने युवती का नहाते हुए वीडियो बना लिया था। अमन वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
इस पर युवती ने गुरुवार को थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को आक्रोशित बजरंग दल एवं करणी सेना के सदस्यों ने थाने पर एकत्र होकर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग कीए ताकि इस तरह के अपराधियों को सबक मिल सके।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि जब तक आरोपित का नगर में जुलूस नहीं निकाला जाएगाए तब तक हम यहीं रहेंगे। थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल एवं एसडीओपी राजाराम अवास्या के समझाने पर व जुलूस निकालने की बात मानने पर भीड़ शांत हुई। पुलिस ने आरोपित अमन का नगर में जुलूस निकाला। थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के साथ कोई भी दुर्व्यवहार हो तो डरने की आवश्यकता नहींए वह तत्काल थाना प्रभारी को शिकायत करें।