ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

सिंगाजी का 504 वा प्रकटोत्सव 29 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा

खंडवा: निमाड़ के निर्गुणी संत सिंगाजी महाराज का 504वां प्रकटोत्सव 29 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे संत की समाधि का अभिषेक व आरती होगी। दिनभर भजन-कीर्तन होंगे। प्रसादी बांटी जाएगी। शाम को समाधि मंदिर के सामने स्थित दीप स्तंभ में 164 दीपक प्रज्ज्वलित कर महाआरती की जाएगी। रंग-बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी भंडारा भी होगा। भक्तों ने समाधि मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की है। संत सिंगाजी महाराज ने संवत 1616 में श्रावण सुदी नवमी को अपने गुरु मनरंग गीर स्वामी की आज्ञा से जीवित समाधि ली थी। तब से लेकर आज तक यहां पर 464 साल से अखंड ज्योत मंदिर प्रज्जवलित है। यहां प्रतिदिन हजारों भक्त अखंड ज्योत व चरण पादुका महार त के दर्शन करने आते हैं। मां नर्मदा के बैंक वाटर से घिरी इन मानव निर्मित टापू को देखने महाराष्ट्र सहित देशभर के अलावा विदेशी भी आते है।सिंगाजी समाधि मंदिर ट्रस्ट के महंत रतन लाल महाराज ने बताया की महाराज का जन्म संवत 1576 वैशाख सुदी नवमी के दिन ग्राम खजुरी जिला बड़वानी में हुआ था।

- Install Android App -

सिंगाजी के 504वें जन्मोत्सव पर हर साल हजारों भक्त समाधि पर मत्था टेकने आते हैं। इस साल भी करीब 25 हजार श्रद्धालुओं के महाआरती में शामिल होने का अनुमान जताया गया है। महंत रतनलाल महाराज ने बताया 29 अप्रैल की सुबह 7 बजे जन्म आरती व 11.30 बजे भोग आरती होगी। शाम 7.30 बजे गौधूलि बेला में सिंगाजी महाराज की महाआरती होगी। देशी घी की हलवा प्रसादी भंडारे में होगी। वैसे भी वैशाख मास के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु तुलादान करने पहुंच रहे हैं।

खबर स्त्रोत्र @भास्कर