ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

रक्षक ही बना भक्षक वर्दी को किया शर्मसार, दुष्कर्म के आरोप में टीआई गिरफ्तार भेजा जेल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्‍तीसगढ़ । प्रदेश के दुर्ग जिले के डीएसबी ;जिला विशेष शाखा प्रभारी राजेंद्र यादव को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला इस प्रकार है अमलेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दुर्ग रेंज के आइजी से र्टीआइ के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी।
आईजी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। जांच के बाद टीआइ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि आरोपी टीआई राजेंद्र यादव पूर्व में अमलेश्वर थाना का प्रभारी था। महिला से अवैध संबंध और दुष्कर्म जैसी चर्चा शुरू होने के बाद राजेंद्र यादव का स्थानांतरण जिला विशेष शाखा में किया गया था और अमलेश्वर की जिम्मेदारी जेपी सिदार को सौंपी गई थी।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने दुर्ग रेंज के आइजी डा. आनंद छाबड़ा से इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के लिए आइजी ने दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को निर्देशित किया था। दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने इस मामले की जांच की और दुर्ग कोतवाली थाना में आरोपित टीआइ राजेंद्र यादव के खिलाफ शून्य में दुष्कर्म की धारा के तहत प्राथमिकी की गई।

प्राथमिकी किए जाने के बाद केस डायरी को अमलेश्वर थाना भेजा गया। अमलेश्वर में नंबरी के बाद शनिवार को आरोपित राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर उसे भिलाई.न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।