मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़ । प्रदेश के दुर्ग जिले के डीएसबी ;जिला विशेष शाखा प्रभारी राजेंद्र यादव को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला इस प्रकार है अमलेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दुर्ग रेंज के आइजी से र्टीआइ के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी।
आईजी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया। जांच के बाद टीआइ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि आरोपी टीआई राजेंद्र यादव पूर्व में अमलेश्वर थाना का प्रभारी था। महिला से अवैध संबंध और दुष्कर्म जैसी चर्चा शुरू होने के बाद राजेंद्र यादव का स्थानांतरण जिला विशेष शाखा में किया गया था और अमलेश्वर की जिम्मेदारी जेपी सिदार को सौंपी गई थी।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने दुर्ग रेंज के आइजी डा. आनंद छाबड़ा से इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के लिए आइजी ने दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर को निर्देशित किया था। दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने इस मामले की जांच की और दुर्ग कोतवाली थाना में आरोपित टीआइ राजेंद्र यादव के खिलाफ शून्य में दुष्कर्म की धारा के तहत प्राथमिकी की गई।
प्राथमिकी किए जाने के बाद केस डायरी को अमलेश्वर थाना भेजा गया। अमलेश्वर में नंबरी के बाद शनिवार को आरोपित राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर उसे भिलाई.न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।