ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

हरदा ; हीरापुर, जयमलपुरा व बघवाड़ में ‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’ 7 जून को


हरदा ;
 जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्धीकरण के लिये बीएलओ व सुपरवाईजर स्तर पर ‘‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’’ आयोजित किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 7 जून को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम हीरापुर के ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में ग्राम हंडिया, हीरापुर, बागरूल, देवास, कोलीपुरा, खेड़ीनीमा व झुगरिया के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार ग्राम जयमलपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में शिविर आयोजित होगा, जिसमें टेमलाबाड़ीमाल, टेमलाबाड़ी रैयत, कानपुरा, जयमलपुरा, प्रतापपुरा, मक्तापुर, मोरगढ़ी, गोपालपुरा, भंवरदीमाल व जूनापानी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसके अलावा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघवाड़ के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में भी 7 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम बिच्छापुर, बघवाड़, रायबोर, छिदगांवमेल, पिपल्याकला, सामरधा व बारजा के ग्रामीण शामिल होंगे। उन्होने बताया कि इन शिविरों का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन मतदाता जनसंख्या अनुपात अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का शतप्रतिशत पंजीयन मतदाता सूची में कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष में चार अर्हता तिथि अनुसार आगामी अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के आवेदन अग्रिम रूप से प्राप्त करने की कार्यवाही भी शिविर में की जाएगी।