ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

हरदा ; रहटाखुर्द, चारखेड़ा व पाहनपाट में 6 जून को समरसता शिविरों का होगा आयोजन


हरदा ;
 जिले में नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिये राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समरसता शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 6 जून को ग्राम रहटाखुर्द, चारखेड़ा व पाहनपाट में समरसता शिविर आयोजित किये जायेंगे। हरदा अनुविभाग के ग्राम रहटाखुर्द में आयोजित शिविर में बैरागढ़, कुकरावद, रहटाखुर्द व सुखरास के ग्रामीण शामिल होंगे शामिल होंगे। इसी प्रकार टिमरनी अनुविभाग के ग्राम चारखेड़ा में आयोजित शिविर में बरकला, चारखेड़ा व टिमरनी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसके अलावा अनुविभाग खिरकिया के ग्राम पाहनपाट में आयोजित शिविर में पाहनपाट, चौकड़ी, मुहाल व कुड़ावा के ग्रामीण शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि इन शिविरों में कृषि भूमि का सीमांकन, फौती नामांतरण, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदाय, सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाना, खेत सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, रास्ता विवाद जैसी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि ये शिविर दोपहर पश्चात 1 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होने शिविर के आयोजन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को समन्वय अधिकारी तथा कैम्प प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही शिविर के सफल आयोजन के लिये संबंधित तहसीलदार को नोडल अधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी व राजस्व निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।