ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

Big News : पद वाले भूतपूर्व हो जायेंगे, भाजपा कार्यकर्ता का पद हमेशा रहेंगा- कैलाश विजयवर्गीय

मनावर : भाजपा मनावर विधानसभा की आवश्यक बैठक सांई रेसीडेंसी पर आयोजित की गई | विधानसभा चुनावों के अंतर्गत शंखनाद स्वरूप भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय , युवा आयोग प्रमुख निशांत खरे, इंदौर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल,धार महु सांसद छत्तरसिंह दरबार , बड़वानी सांसद गजेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा आदि नेता मंचासीन थे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपनी पराजय से घबराने की बजाय उसको स्वीकार कर भविष्य में विजय का परचम लहराने की बात कही | आपने कार्यकताओं से सरल वार्तालाप करते हुए सिर्फ सोशल मीडिया पर सेल्फ़ी लेने के चलन से बचते हुए वास्तविक संगठन के कार्यो को शत प्रतिशत उनके उद्देश्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया और कहा कि हम तय समय में लक्ष्य प्राप्त करेंगे तो हमें भारत माँ के वैभव को चरम पर ले जाने से कोई नहीं रोक सकता | पद वाले भूतपूर्व हो जायेंगे लेकिन भाजपा कार्यकर्ता का पद हमेशा रहेंगा | विजयवर्गीय व निशांत खरे का मनावर विधानसभा की ओर से मंडल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन,शिवराम कन्नौज , , कपील सोलंकी, विक्रम निगवाल, सचिन जायसवाल,अजय सोलंकी ने पुष्प हार से स्वागत किया |अतिथियों को माझी कहार समाज के पप्पु वर्मा व पार्षद मांगीया वर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । विधानसभा संयोजक राजेन्द्र श्रीमाली , विधानसभा विस्तारक नितीन पाठक, सांसद प्रतिनिधि नारायण सोनी, स्वास्थ्य विभाग सांसद प्रतिनिधि संदीप जैन, सांसद मिडिया प्रतिनिधि अनील जैन,नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, पार्षद कैलाश राठौड़ सभी मोर्चा व मंडल पदाधिकारी आदि थे | लाडली बहना के स्वीकृति पत्र भी अतिथियों ने लाभार्थियों को भेट किये | कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर उपाध्यक्ष आकेश नवलखा ने किया ।