ब्रेकिंग
PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता...

हरदा : ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत आज से प्रारम्भ होगा युवाओं का पंजीयन


हरदा :
‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ के तहत प्रदेश के 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान कर लाभांवित किया जावेगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना में जिले के उद्योगों को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ के पोर्टल पर 7 जून से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। पोर्टल के माध्यम से युवाओं के लिये रिक्तियों का सृजन किया जावेगा एवं 15 जून से पोर्टल पर युवाओं द्वारा पंजीयन कराये जाने एवं अपनी रूचि अनुसार उद्योग का चयन कर रिक्त पद के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जावेगी। उन्होने बताया कि योजना के तहत उद्योग भागीदार के पास पेन नंबर एवं जीएसटी नंबर होना अनिवार्य हैं।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि युवाओं को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ में रोजगार प्राप्त करने के लिये न्यूनतम आईटीआई या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना एवं आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। योजना के माध्यम से उद्योगों में रोजगार पाने वाले युवा आवेदकों को ‘छात्र प्रशिक्षणार्थी’ कहा जावेगा। योजना में विभिन्न शैक्षणिक योग्यताधारी युवा प्रशिक्षणार्थी को 8 हजार से 10 हजार रूपये तक मानदेय के रूप में प्राप्त होगा। मानदेय की राशि में उद्योग भागीदार द्वारा कुल मानदेय का केवल 25 प्रतिशत राशि का भुगतान अपने प्रतिष्ठान में संलग्न छात्र- प्रशिक्षणार्थी को देना होगा एवं शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जावेगा। उन्होने जिले के उद्योगपतियों, वाहन शोरूम संचालक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया है कि पोर्टल पर अपनी जरूरत के अनुसार वेकेन्सी का डाटा अपलोड करें। इस योजना के माध्यम से अपने उद्योग एवं प्रतिष्ठान को और उन्नत करने के अवसर का लाभ उठावें। पोर्टल पर डाटा अपलोड करने मे यदि कोई समस्या हो तो मदद के लिए 9329192910, 9926534319 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।