ब्रेकिंग
RTE Admission 2025: खुशखबरी! RTE के तहत आवेदन करने की तारीख आई, 2 मई को निकलेगा लॉटरी का रिजल्ट! MP: यात्री बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत 25 घायल!  खातेगांव में 1.40 करोड़ की लागत से घटिया नालो का निर्माण, वार्ड पार्षद ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक ल... होटलो में चल रहा सेक्स रैकेट का गंदा खेल ! पुलिस की छापामारी में मिली 23 युवतियां  7  युवक धराएं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 24 मार्च को होगा, देश की जनता के लिए जानना बहुत जरूरी 23 मार्च को शहीद दिवस क्यो कहा जाता है!  सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति

BHOPAL News : कलयुगी बेेटी ने 4 माह से मां,बाप और मनोरोगी भाई को बनाया बंधक, चार करोड़ की संपति के लालच में देेती है यातनाएं

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल | अरेरा कॉलोनी में रहने वाले वृद्ध मां-पिता और मनोरोगी भाई को एक कलयुगी बेेटी ने उन्हीं के घर के एक कमरे में चार महीनों से बंधक बनाकर रखी थी। उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही थीं। रोजाना उनके साथ मारपीट की जाती थी। यहां तक की खाना तक एक ही समय दिया जा रहा था। जानवरों की तरह उन्हें छत के एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर बंद रखा जाता था।

विरोध करने पर पीडि़त वृद्धों का नवासा भी उन्हें बेरहमी से पीटता था। आरोपियों की सितम के निशान वृद्धों के जिस्म पर साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस ने आरोपी मां बेटे पर बंधक बनाकर रखने, मारपीट करने सहित भरण पोषण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

हबीबगंज थाने के एसआई सुदील देशमुख ने बताया कि 80 वर्षीय सीएस सक्सेना बैंक में उच्च पद पर cर्यरत रहे हैं। अरेरा कॉलोनी के मकान नंबर ई 7/72 में रहते हैं। उनकी पत्नी कनक सक्सेना और मनसिक विकलांग बेटा विक्की सक्सेना भी साथ रहता है। उनकी बेटी निधि सक्सेना और नवासा निखिल सक्सेना जबरन उनके घर में कब्जा कर रहने लगे हैं। निधि की शादी भारतीय सेना के एक कर्नल से हुई थी। निधि उसे छोड़कर मां-पिता के घर में रह रही है।

- Install Android App -

 मां,पिता और भाई को एक कमरे में कैद कर रखा

बीते चार महीनों से निधि ने अपने पिता सीएस सक्सेना, मां कनक सक्सेना और भाई विक्की सक्सेना को मकान की पहली फलोर में स्थित एक कमरे में कैद कर रखा है। उन्हें बाहर तक नहीं निकलने दिया जाता। खाना देते समय इस कमरे का ताला खोला जाता था। जानवरों की तरह बचा हुआ खाना लड़की मां-पिता को परोसा करती थी। इसका विरोध करने, बाहर निकलने की मांग करने तथा अन्य जरूरत के सामान मांगने पर उन्हें निधि जो हाथ आए, जैसे रॉड-डंडे तथा क्रिकेट बेट से पीटती थी। अधिक विरोध करने पर निधि का बेटा निखिल भी उन्हें बेल्ट तथा बेट सेे पीटता था।

सीएस सक्सेना एक हादसे के बाद चलने लायक नहीं रहे हैं। निधि उन पर दबाव बना रही है कि मकान बेचकर तीन करोड़ रुपए उसे दे दें। जबकि मां-पिता लगातार अनादर और निधि के आचरण के कारण उससे खफा हैं। वह उसकी बात मानने को तैयार नहीं हैं। उन्हें पता है कि निधि रकम लेने के बाद न उनका ध्यान रखेगी और न ही अपने मानसिक रोगी भाई का।