ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

खंडवा : बिना अनुमति के डी.जे. साउण्ड बजाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही

खंडवा : अपर जिला दण्डाधिकारी श्री के. आर. बड़ोले द्वारा बताया गया कि गुरूपूर्णिमा का पर्व 1 जुलाई से 4 जुलाई तक परम्परागत तरीके से मनाया जावेगा। गुरूपूर्णिमा पर्व के दौरान निकटवर्ती महाराष्ट्र राज्य एवं इस जिले के आस पास के अन्य जिलों से लाखों की तादाद में “धुनीवाले दादाजी के दर्शनार्थ भक्तगण खण्डवा आते है। भक्तगणों के स्वागत में खण्डवा शहर को जोड़ने वाली चारों दिशाओं के मार्ग तथा खण्डवा शहर के मुख्य मार्गो पर विभिन्न स्टाल जैसे चाय, नाश्ते पोहा, जलेबी, हलवा-पुडी, सागपुरी इत्यादि के स्टाल लगाते है, तथा भक्तगणों का स्टाल की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करते है । उक्त प्रयोजन के लिये कई स्थानों पर तीव्र संगीत वाले डी.जे. साऊण्ड का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कोई भी व्यक्ति डी.जे. साऊण्ड का उपयोग बिना विहित प्राधिकारी की अनुमति के नहीं कर सकेगा। डी.जे. साऊण्ड का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित किया किया गया है।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री बड़ोले ने बताया कि खण्डवा नगर निगम क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, खण्डवा को विहित प्राधिकारी घोषित किया गया है। प्राधिकृत विहित प्राधिकारी डी.जे. साऊण्ड चलाए जाने की अनुमति किसी भी कार्यक्रम विशेष में दो घन्टे से अधिक अवधि के लिए नहीं देगें। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन अपराध होगा तथा उल्लंघनकर्ता 6 माह का कारावास एवं 1 हजार रूपये तक के जुर्माने का भागीदार होगा। बिना अनुमति उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण / सामग्री को जप्त किया जायेगा।