ब्रेकिंग
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा!  जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast

Harda News : अहिरवार समाज ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को सोपा ज्ञापन, ज्ञापन में कहा आरोपी पर कड़ी कार्यवाही हो संपत्ति कुर्क करे सरकार

हरदा : गुरुवार को आदर्श अहिरवार समाज जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम हरदा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अहिरवार समाज ने सीधी में भाजपा नेता के कृत्य की निंदा करते हुए आरोपी युवक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की। अहिरवार समाज ने आरोपी की संपत्ति को राजसात और NSA के तहत कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर समाज के पधाधिकारी मौजूद थे।

- Install Android App -

क्या है ज्ञापन में

प्रति श्रीमान

1 महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी
भारत सरकार नई दिल्ली

2- मान्यवर राज्यपाल महोदय जी
मध्यप्रदेश शासन भोपाल

द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर हरदा मध्यप्रदेश ।

विषय- मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी समाज के युवक के उपर पेशाब करने वाले भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एन.एस.ए.) की कार्यवाही कर इस घिनोनी मानसिकता के व्यक्ति की घर संपत्ति राजसात ध्वस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन।

महामहिम,

निश्चित ही समाचार पत्रों टी.वी. चैनलों में प्रसारित खबरों के माध्यम से आपको विदित होगा कि मध्यप्रदेश प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी कोल जानजाति के युवक दशमत रावत जो कि सीधी जिले के ग्राम करोन्दी का रहने वाला है गरीब मजदूर है उसके उपर सार्वजनिक पैशाब करने का मामला सामने आया है और इस मामले का दोषी जिसका नाम प्रवेश शुक्ला है जब इस घटना का वीडीयो सार्वजनिक हुआ तो निश्चित ही पुरे देश को शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है, आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा कि और से दोषी व्यक्ति प्रवेश शुक्ला को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने कि मांग करता है और घोर निंदा करता है।

अतः हमारा आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा आप से इन शोषित वंचित समाज के आत्म सम्मान गौरव मर्यादा की सुरक्षा का अनुरोध के साथ इस मामले को स्व-प्रमाणित अपराधी पर (एन.एस.ए.) अनुसुचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के विभिन्न कानूनों के तहत कार्यवाही करने कि कृपा करें ।

धन्यवाद

मुरली रंगीले