ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 अगस्त 2025 का राशिफल ,जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हर घर तिरंगा फहराएं, देशभक्ति की भावना जगाएं —सारिका  देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश

Harda News: युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई | District level organizational review meeting of Youth Congress concluded.

हरदा : स्थानीय पुरोहित रेस्टोरेंट हरदा मे युवा कांग्रेस की आगामी विधानसभा चुनाव मे संगठन की भूमिका को लेकर संगठनात्मक जिला स्तरीय समीक्षा आयोजित की गई जिसमे  डोर टू डोर कैंपेन एवं युवक कांग्रेस बूथ कमेटी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री अखिलेश यादव, प्रदेश सह प्रभारी मानसिंह राठौर, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल, केदार सिरोही, अवनी बंसल, प्रमिला ठाकुर, मोहन साई, युवा कांग्रेस जिला प्रभारी राहुल छत्रपाल, गोविंद व्यास, सुरेन्द्र विश्नोई, दीपक सारण, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुगृह तोमर एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान अतिथि के रूप मे उपस्थित रहें ।

- Install Android App -

युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को यूथ कांग्रेस के डोर टू डोर कैम्पेन की विस्तृत जानकारी ली एवं सभी युवक कांग्रेस पदाधिकारीयो को घर घर जाकर पांच गारंटी के संदर्भ मे आम लोगों को जानकारी देने के लिए कहा कि कमलनाथ जी कि सरकार बनते ही मध्यप्रदेश कि जनता को ₹500 में गैस सिलेंडर, किसानों का कर्ज माफ, 15 सौ रुपए महिलाओं को प्रति माह, पुरानी पेंशन स्कीम लागू 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा प्रदेश सह प्रभारी मानसिंह राठोर ने कहा कि युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने जबरजस्त जोश हैं जिस प्रकार कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आयी वहां 40 परसेंट की सरकार थी. मध्य प्रदेश में 50 परसेंट चल रहा है. जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को हराना है. बेरोजगारी, महंगाई नफरत, नशा, करप्शन का माहौल है. भाजपा झूठ बोलने, नाम चेंज करने के अलावा कुछ नहीं कर रही. आगामी विधानसभा चुनाव मे युवक कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेकेगी । बैठक मे आभार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमित पाटील ने एवं मंच संचालन अजय सिंह राजपूत द्वारा किया गया । बैठक मे मुख्य रूप से सिद्धांत तिवारी, राहुल पटेल, अनिल विश्नोई, धर्मेन्द्र चौहान, जितेंद्र सिंह राजपूत, अभिषेक जाणी, भूपेश बाबल, शैलेन्द्र पटेल, जितेंद्र सिरोही, जितेंद्र पटेल, अतुल टाँक, मेहुल गोदारा, शुभं आँजने, शुभम सुरमा, राहुल राजपूत, राजेश योगी, नरेंद्र आठनेरे, कृष्ण विश्नोई, हार्दिक जायसवाल, कमलेश राजपूत, प्रीतम गुर्जर, विक्की अली, नितिन पटेल, अक्षय भारद्वाज, भूपेन्द्र विश्नोई, नवीन पाल, अजय पॉल सहित अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।