हरदा। जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर दूर रहटगांव थाना अंतर्गत आने • वाले मगरधा गांव में स्थित एक खेत में बने कुए में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी रहटगांव पुलिस को दी गई। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कुए से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर विवेचना में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 2.45 बजे रहटगांव होमगार्ड के जवानों ने जिला मुख्यालय कार्यालय को मगरधा गांव में बने कुए में एक युवक के डूबने की जानकारी दी। जिस पर प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत के साथ शैलेंद्र परमार, चंद्रपाल तोमर, गौरव परमार, दीपक राजपूत, भारमल यादव, मुकेश कुलरे, आशीष यादव घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने 20 फीट गहरे कुएं में उतरकर बिलाई, कांटा, रस्सा की मदद से 20 मिनट में युवक गोकुल पिता जगन उइके (22) का शव बाहर निकाला। इस दौरान वहां मौजूद परिजन गोकुल के शव से लिपटकर रोते रहे। बताया जाता है। कि मृतक खेत में बने टप्पर में परिवार के साथ रह रहा था।