ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Bhopal News : तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने का विरोध करने पर बदमाश ने पड़ोसी भाई बहन पर राड से किया जानलेवा हमला

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने का विरोध करने पर बदमाश ने पड़ोस में रहने वाले युवक और उसकी बहन पर राड से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में बदमाश का भाई और मां भी शामिल थे। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपित बदमाश को देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कट्टा भी बरामद किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर ने बताया कि जय हिंद नगर में रहने वाले जितेंद्र कुमार के पड़ोस में रहने वाला दीपक गौतम थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। शनिवार शाम को दीपक अपने घर में काफी तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा रहा था। जितेंद्र की मां ने दीपक से म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने को बोला तो वह उनके साथ गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाद जितेंद्र घर पहुंचा तो उसकी मां ने दीपक द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी दी। इस बात पर जितेंद्र की दीपक से कहासुनी होने लगी। इस दौरान दीपक ने जितेंद्र से लोहे की राड से मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट में दीपक का भाई करण और मां कुसुम भी शामिल हो गई। चीख पुकार सुनकर जितेंद्र की बहन बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। वारदात के बाद तीनों आरोपित घर से फरार हो गए थे। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास कट्टा भी बरामद हुआ है।