ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

FD Interest Rate : त्योहारी सीजन में इस बैंक ने ग्राहकों दिया बड़ा तोहफा, एफडी पर तगड़ा ब्याज

FD Interest Rate : मौजूदा समय में काफी सारी एफडी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। जिससे लोगों को निवेश करने का शानदार ऑप्शन दिया जा रहा है। इन एफडी स्कीम में एक फिक्स टाइम पर पैसे निवेश करने होंगे। इस त्योहारी सीजन में लोगों को काफी लाभ होने वाला है। काफी सारी बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बहदाल शुरु कर दिया है। वहीं प्राइवेट सेक्टर की बैंक कोटक महिंद्रा बैंक एफडी की ब्याज दों में बदलाव कर दिया है। इसकी 2 करोड़ वाली एफडी की ब्याज दर में संशोधन किया गया है। बैंक के द्वारा ये नई दरें अमल में लाई जा चुकी हैं।

FD Interest Rate

- Install Android App -

हाल में बैंक के द्वारा साधारण लोगों को 7 से 10 साल की एफडी पर 2.75 फीसदी के लेकर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं बुजुर्गों को इसी एफडी स्कीम पर 7.75 व फीसदी की दर रिटर्न मिल रहा है। यानि कि ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दिया जा रहा है।

इतने दिन की एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

वहीं बैंक सबसे अधिक ब्याज 23 महीने की एफडी ऑफर की जा रही हैं। जिसमें साधारण लोगों के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी है। वहीं बुजुर्गों के लिए ये दरें 7.75 फीसदी है। 23 महीने 1 दिन से 2 साल से कम की एफडी पर 7.20 फीसदी, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी, 3 साल से 4 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसके बाद 4 से 5 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। 5 साल से 10 साल के एफडी 6.20 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।