हरदा। एक तरफ जिले का किसान भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जिले मे पहले तो किसान सूखे की मार से बर्बाद हो गया थोड़ा बहुत जो फ़सल बची थी वो लगातार तीन दिन से भारी बारिश और बाढ़ से बर्बाद हो गई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा की कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री मे थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो जन आशीर्वाद यात्रा की जगह किसानों को बीमा और राहत राशि तत्काल दे और जिन गरीबों के आशियाने बाढ़ मे डूब गए है । उन सभी बाढ़ पीड़ितों को तत्काल 50 -50 हजार रूपये सहायता राशि दी जाए हरदा की जनता ने 25 साल से आपको आशीर्वाद दिया आपने जनता को क्या दिया किसानों को 2022 का बीमा दिया नहीं वर्ष 2020 की 33% राहत राशि दी। नहीं किसानों से बीमा राशि वितरण मे भारी लूट की गई किसानों से लगातार तीन साल से समर्थन मूल्य पर खरीदी मे भारी राशि ट्रालिया तुलवाने के नाम पर लिया गया। गरीबों को घटिया राशन दिया जा रहा है। ऐसे अनेक उदाहरण है कमल पटेल जबाब दे पहले की किसानों और गरीबों का शोषण क्यों हुआ ।और जब हो रहा था तब आप चुप क्यों थे। भारतीय जनता पार्टी तत्काल बाढ़ पीड़ित परिवारों को सहायता दे और किसानों की सुध ले नहीं तो किसान कांग्रेस सभी कांग्रेस नेताओं,किसानों के साथ कल काले झंडे दिखाएगी।
ब्रेकिंग