ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

Harda : जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं |


हरदा :
 जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में सिराली निवासी राधेश्याम ने अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा से घर के रास्ता रोकने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में राकेश प्रजापति ने अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा को बताया कि उसके द्वारा विकासखण्ड स्तरीय अ.जा. बालक छात्रावास में रसायन विषय का अध्यापन कार्य कराया गया था किन्तु उसे भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि बजट आवंटन प्राप्त न होने के कारण भुगतान लंबित है, बजट प्राप्त होते ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
जनसुनवाई में टिमरनी निवासी मिश्रीलाल पाटील ने वर्ष 2021 के खरीफ सोयाबीन की बीमा राशि अन्य किसानों की तुलना में कम प्राप्त होने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने उपसंचालक कृषि को प्रकरण की जांच कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम झिरी निवासी वृद्धा श्रीमती कडवा कजले ने सीईओ श्री सिसोनिया को आवेदन देकर वृद्धावस्था पेंशन न प्राप्त होने के संबंध में शिकायत की, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि हितग्राही के समग्र आईडी में त्रुटि होने के कारण पोर्टल से हितग्राही की पेंशन बंद हो गई है। समग्र आईडी से केवायसी सुधार कर पेंशन पुनः चालू कर दी जाएगी।