ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

Pensioner’s के लिए खुशखबरी, सरकार NPS को लेकर कर रहीं ये फैसला, आप भी हो जाएंगे खुश, जानें

NPS Pension Scheme : अगर आप पेंशनधारक हैं तो आपको बता दें सरकार के द्वारा काफी सारी सुविधाएं दी जा रही है। जिसके बाद पेंशनर्स को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। अब पीएफआरडीए की ओर से सभी बैंक ब्रांचों में एनपीएस फैसेलिटी की सुविधा प्रदान करने का प्लान बनाया जा रहा है। जिसके कि सभी को आसानी से पेंशन का लाभ मिल सके। इसको लेकर PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि लोगों को न्यू पेंशन स्कीम आसानी से सुलभ कराने के लिए सभी बैंक ब्रांचों और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

NPS Pension Scheme

दीपक मोहंती ने कहा कि PFRDA ने न्यू पेंशन सिस्टम के वितरण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है। जिससे कि छोटे गांवों और कस्बों के लोग आसानी से पेंशन का लाभ उठा सकें। PFRDA ने न्यू पेंशन सिस्टम की सेलिंग के लिए करीब सभी बैंकों को जोड़ा गया है। लेकिन बैंकों की सभी शाखाओं में ये प्रोडक्ट पेश नहीं है।

मीडिया से कहीं ये बातें

वहीं मोहंती ने PTI के साथ में इंटरव्यू में कहा कि हम लोगों को पेंशन उत्पाद NPS आसानी से पेश कराने के लिए इसे सभी बैंक शाखाओं और पोस्ट ऑफिस में पेश कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में हमारे शीर्ष प्रबंधन स्तर पर भी बातचीत हुई है। लेकिन आखिर में बैंकों को लेकर ये निर्णय लिया गया है।

उनके द्वारा ये भी कहा गया है कि सभी लोगों के लिए NPS मॉडल के तहत गावों और छोटे कस्बों में सुलभ कराने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को भी जोड़ा गया है। इस प्रकार अब RRB से भी NPS लिया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक रिप्रेजेंटेटिव के माध्यम से भी NPS लेने की परमीशन दी गई है।

हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार, 16 सितंबर 2023 तक NPS से जुड़ें लोगों की टोटल संख्या 1.36 करोड़ थी। वहीं अटल पेंशन स्कीम के तहत ग्राहकों की संख्या 5 करोड़ है।

PFRDA के द्वारा होती है APY और NPS जारी

पीएफआरडीए के द्वारा एनपीएस और अटल पेंशन स्कीम का प्रवंधन किया जाता है। अटल पेंशन स्कीम में जहां पर कंट्रीब्यूशन रकम के आधार पर पेंशन की रकम निर्धारित की जाती है। वहीं एनपीएस में 60 साल पूरे होने पर कुल कोष के कम से कम 40 फीसदी पेंशन उत्पाद खरीदना जरुरी है।

- Install Android App -

बाकी देशों में जीडीपी के 100 फीसदी से अधिक

NPS में पेशन की राशि तय नहीं होने जुड़ें सवाल पर कहा कि काफी समय तक पेंशन तय करना जरुरी नहीं है। कुछ ऐसे विकसित देश हैं जो कि पेंशन कोष जीडीपी का 100 फीसदी या उससे भी अधिक है। वहां भी इसको लेकर ये समस्या आ रही है। देश में ईपीएफओ, जीवन बीमा के पेंशन प्रोडक्ट सहित सभी प्रकार की पेंशन से जुड़ी संपत्तियां GDP का 16.5 फीसदी है। वहीं NPS और APY में कोष GDP का 3.6 फीसदी है।

पीएफआरडीए के चेयरमैन दी जानकारी

PFRDA के चेयरमैन ने कहा कि ये तय है कि NPS पर जो भी रिटर्न है वह काफी अच्छा है और लोग लंबे समय में एक अच्छे कोष की आशा कर सकते हैं। PFRDA के अनुसार, पेंशन स्कीम्स के तहत इक्विटी में निवेश पर शुरु से लेकर अब तक 12.84 फीसदी का रिटर्न मिलता है। NPS से सरकारी कर्मचारियों के मामले में रिटर्न 9.4 फीसदी तक है।

Don`t copy text!