हरदा : राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 5 अक्टूबर को सतना में किया जा रहा है। कार्यक्रम में किसानों को नवीन फसल उत्पादन एवं उन्नत खेती का तकनीकी प्रशिक्षण, प्रदर्शनी, क्षमता वृद्धि जागरूकता कार्यक्रम के साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि एवं किसान सम्मान निधि का वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में किया जाएगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन 5 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में किया गया है।
ब्रेकिंग