हंडिया। तहसीलदार हंडिया ने बताया कि सर्व पितृमोक्ष अमावस्या के पर्व पर हंडिया और नेमावर में नर्मदा नदी के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने बताया कि 13 अक्टूबर शाम 5 बजे से 14 अक्टूबर अपरान्ह 4 बजे तक हंडिया व नेमावर होकर कोई भी भारी वाहन नहीं निकल सकेगा। इसके स्थान पर भारी वाहन हरदा बायपास हनुमान मंदिर से होकर छीपानेर, गोपालपुर होते हुए संदलपुर फाटे से खातेगांव-कन्नौद की ओर जा सकेंगे। इसी तरह इन्दौर से आने वाले वाहन संदलपुर फाटे से छीपानेर गोपालपुर होते हुए हरदा जिले में प्रवेश करेंगे।
ब्रेकिंग