अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न होगा रावण दहन कार्यक्रम
– भजन संध्या का आयोजन
हरदा । रावण दहन की रजत जयंती (25 वर्ष) पर श्री बालाजी परिवार व हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के तत्वावधान में लगातार चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष बुराई पर अच्छाई की विजयरूपी विजयादशमी पर्व 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम 7 बजे स्थानीय अजनाल नदी के पेढ़ी घाट स्थित नदी में प्रथम बार लंका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनन्द झंवर व वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ पराग नाइक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।
कार्यक्रम समिति के दीपक सोनी व धीरेंद्र सैनी बताते हैं कि पेढ़ी घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष इंतजाम होते हैं। रावण दहन नदी के उस पार (दक्षिण दिशा) अभिजीत मुहूर्त में सम्पन्न होता है। इस बार विशेष आकर्षण में बीच नदी में हनुमान जी द्वारा बनी सोने की तैरती लंका का दहन किया जावेगा। तत्पश्चात रावण दहन कार्यक्रम होगा।
मालूम हो, आज से कई दशक पहले भी गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मैदान में रावण दहन सम्पन्न होता रहा है।
समिति ने इस बार नदी में लंका दहन के विशेष आयोजन व आकर्षक आतिशबाजी से सुसज्जित रावण दहन कार्यक्रम पर समस्त आमजन से उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।