jhankar
ब्रेकिंग
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए भारत को 1500 किमी रेंज की कालिब्र क्रूज मिसाइलें देगा रुस अमेरिकी हमले में नाव में सवार 11 लोगों की मौत पर घिरे ट्रंप व हेगसेथ माइकल नीसर के पंजे से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की सिवनी मालवा: सात दिवसीय कोयापुनेम धर्म दर्शन (गोंडी गाथा 7 दिसम्बर 2025, 

Big News mp : बस स्टेंड से पुलिस ने सदिग्ध युवक से 39 लाख के सोने के जेवर किए जप्त, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने संदेह होने पर उसकी तलाशी ली उसके पास प्लास्टिक की थेली सोने के जेवर भरी हुई थी।

- Install Android App -

मकडाई एक्सप्रेस 24  नर्मदा पुरम /इटारसी : आचार संहिता के लगते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई जो रेल्वे स्टेशन व बस स्टेंड पर अपनी सक्रियता बनाई हुई है। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बस स्टेंड के पास घूम रहे संदिग्ध युवक से पूछताछ की और उसके पास से करीब 38 लाख 69 हजार रुपये के सोने के जेवर मिले है। विधानसभा के लिए शहर मे निगरानी के लिए बनी टीम को यह सफलता मिली है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि खूफिया तंत्र से एफएसटी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक बस स्टेंड क्षेत्र में घूम फिर रहा है जिसकी हरकते कुछ संदिग्ध लग रही हैं। पुलिस टीम ने युवक पर निगरानी रखी और उससे सीेधे पूछताछ की तो उसने अपना नाम छोटे राम राठौर बताया वहां आने का कारण पूछा तो वह पुलिस को गोलमाल जबाब देने लगा जिस पर पुलिस ने उस पर दबिश देकर पूछताछ की साथ ही उसके पास थेले में क्या है वह जबाब नही दे रहा था। पुलिस ने संदेह होने पर उसकी तलाशी ली उसके पास प्लास्टिक की थेली सोने के जेवर भरी हुई थी।

पुलिस टीम ने 604.27 ग्राम सोने के जेवर मिले है जिनकी बाजार कीमत करीब 38लाख 69 हजार बताई जा रही है। आम दिनों में प्रशासन और पुलिस एजेंसियां ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैंए लेकिन आचार संहिता की वजह से मिले विशेष निर्देश एवं एफएसटी दल गठित होने से लगातार शराब, मादक पदार्थो नगदी और सोने के जेवर बरामद हो रहे हैं।