ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

कृषि मंत्री के रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ अवैध शराब का जखीरा  – आरके दोगने, मंत्रीजी के घर तो नहीं पकड़ाई ना, अब जो करेगा वो भरेगा – मंत्रीपुत्र संदीप पटेल

हरदा : जिले में अवैध शराब के जखीरे पकड़ाने पर कांग्रेस के विधायक पद उम्मीदवार आरके दोगने ने  कहा कि ये मंत्रीजी के पीए का गृहग्राम है। जखीरा उनके रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ है।

इधर, मंत्री पुत्र, युवा भाजपा नेता संदीप पटेल ने विपक्ष के आरोप पे पलटवार करते हुए कहा कि  मंत्री जी के घर तो नहीं पकड़ाई। वैसे तो पूरा जिला ही मंत्री जी का घर है।  लेकिन जो गलत करेगा वो भरेगा, प्रशासन कार्यवाही करेगा।

चुनाव के दौरान पैसा और शराब बंटने की बात आश्चर्यजनक नहीं है।  अब जबकि 17 नवम्बर को मतदान होना है । ग्रामीण मतदाता को लुभाने के लिए  रात अंधेरे चोरी छिपे ये रसद पहुंचाई जाती है। प्रशासन की मुस्तैद ड्यूटी देखिए कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनतलाई  में आरोपी के घर से अवैध शराब का ये जखीरा बरामद किया है | कांग्रेस के विधायक पद उम्मीदवार आरके दोगने  प्रशासन की मुस्तैदी पे सवाल करते कहते हैं कि ये जखीरा सोनतलाई तक पहुंचा कैसे ? प्रशासन कार्रवाई कर रहा अच्छी बात है। दोगने ने कहा कि कॄषिमंत्री के रिश्तेदार हैं। मंत्री जी के पीए का गृहग्राम सोनतलाई है।

आरके दोगने से यह पूछे जाने पर कि क्या आपकी पार्टी (कांग्रेस) भी ऐसे (शराब व पैसे बांटने वाले) चुनावी हथकंडे अपनाएगी ? उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव साफ व स्वच्छ हो। हम ऐसे कामों से बचेंगे और जनता के बीच चुनावी वचन पत्र व स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात रखेंगे।

- Install Android App -

क्या है मामला –

हंडिया : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देश दिये गये थे।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन में टीम गठीत कर थाना क्षेत्र थाना इंडिया के अन्तर्गत दिनाँक 29/10/23 को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल पिता हेमराज जाट उम्र 55 साल एवं सूरज जाट निवासी सोनतलाई घर के पीछे अवैध शराब छुपा कर रखे हुये हैं।

मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई आरोपी मिश्रीलाल के कब्जे 9 कार्टुन देशी प्लेन मदिरा, देशी मसाला, पावर 10000 केन बीयर तथा पावर कुल बीयर बाटल, ब्लुवीप, मेकडाल नंबर विस्की शराब कुत लीटर 85,300 लीटर किमती 30,108 रूपये की जप्त किया गया एंव एक आरोपी फरार हैं पुलिस ने थाना हंडिया में अप क्र० 349/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त संबंध में आरोपी से शराब कहा से लाया गया जिसके संबंध में पूछताछ की जा रहीं हैं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।