ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

सिवनी मालवा / शिवपुर : अपहर्ता बालिका को 24 घंटे में पुलिस ने किया दस्तयाब, हंडिया में मिली बालिका

के. के. यदुवंशी –

सिवनी मालवा : 30 अक्टूबर दोपहर को फरियादी लखन पिता गुलाब सिंह मलाजपुरे जाति कतिया 52 साल नि बाबडिया भाऊ ने शिवपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी की वह 29/10/23 को 15/00 बजे मेरी नाबालिक पुत्री मेरी पत्नी से गाव में जाने का कहकर बोलकर गयी थी जो शाम तक वापस नहीं आने से हमने आस पास तलाश किया ।
जो नहीं मिली कि रिपोर्ट पर गुम शुदा के नाबालिक होने के कारण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शिवपुर में अपराध क्र0 325/2023 धारा 363 IPC की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी !

- Install Android App -

अपहरण की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शिवपुर उप निरीक्षक विवेक यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह (IPS) को घटना से अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा सुश्री आकांशा चतुर्वेदी (रा.पु.से.) के निर्देशन थाना प्रभारी उप नि विवेक यादव के नेतृत्व में टीम घटित की गयी उक्त टीम के द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनिकी साधनों की मदद से 31 अक्टूबर को अपहर्ता नाबालिक को बस स्टैंड हंडिया जिला हरदा से दस्तयाब किया गया एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया !

उल्लेखनीय भूमिका- उप निरीक्षक विवेक यादव, कावा सउनि आशीष तिरोल्या, म आर 934 रिचा आर 535 महेंद्र, आर 438 नरेंद्र, आर 125 गौरी शंकर, आर 368 सुनील, आर अभिषेक नरवरिया, आर संदीप यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।