ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Khandwa News: रोमिल जैन खंडवा मामले को लेकर पंधाना सकल जैन समाज ने दिया ज्ञापन

खंडवा/पंधाना : पंधाना सकल जैन समाज के द्वारा खंडवा में दिनांक 1 नवंबर की रात्रि को हुई जैन दंपति रोमिल जैन एवं उनकी पत्नी अंजलि जैन के साथ हुई मारपीट एवं दबंगों के द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने तथा उन्हें बेवजह प्रताड़ित करने के विरोध में पंधाना में दिगंबर एवं श्वेतांबर जैन समाज के द्वारा मौन जुलूस निकालकर पंधाना एसडीएम कुमार शानू देवड़िया को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन का वाचन दिगंबर जैन समाज के सचिव मयंक जैन के द्वारा किया गया,जिसमें समूचे जैन समाज ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की एवं सजा देने की मांग की है। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के रमेश चंद्र जैन, मोतीलाल जैन जय कुमार जैन, डॉ प्रफुल्ल जैन, महावीर जैन ,वैभव जैन, अमित जैन,प्रांजल जैन, अजीत कुमार जैन ,रजत जैन, दिनेश जैन संजय जैन ,मीनाक्षी जैन ,प्रीति जैन संध्या जैन ,सुभद्रा जैन ,पूजा जैन, सहित समाजजन उपस्थित थे।