ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

सुरेंद्र जैन ने कहा कमल पटेल को ‘बाहुबली’ और कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ ! – भाजयुमो ने थाना प्रभारी हरदा को सुरेंद्र जैन द्वारा अनुचित प्रचार व आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की !

हरदा । भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने एक शिकायती पत्र थाना प्रभारी को देकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन की शिकायत देकर दाण्डिक कार्रवाई की मांग की है।

इसमे उन्होंने अनुचित प्रचार करने और आचार संहिता के उल्लंघन का जिक्र किया है। साथ ही मतदाताओं को प्रलोभित करने व भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल को बाहुबली कहने व भाजपा कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा है।

कार्यालय थाना प्रभारी द्वारा शिकायत की पावती भी आज की (8 नवम्बर )तारीख में दी गयी है। शिकायतकर्ता ने यह शिकायत थाना सिटी कोतवाली /थाना सिविल लाइन का स्पष्ट जिक्र नहीं किया है।

- Install Android App -

इधर, इस शिकायत पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि शिकायत पत्र देखने के बाद प्रतिक्रिया देंगे।

मालूम हो, 6 नवम्बर को कांग्रेस ने छिपावड़ में चुनाव सभा को सुरेंद्र जैन ने संबोधित किया था।

मिली जानकारी में इस मामले की ज़िला निर्वाचन अधिकारी को भी शिकायत की गई है।

ये है शिकायत पत्र –

प्रति

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय हरदा, जिला-हरदा (म.प्र.)

विषय :- सुरेन्द्र जैन द्वारा अनुचित रूप से प्रचार करने के दौरान, आचार संहिता का उल्लघंन करने के संबंध में शिकायत ।

महोदयजी

दिनांक 06/11/2023 को कांग्रेस पार्टी द्वारा छीपावड़ जिला हरदा में चुनाव सभा का आयोजन रखा गया था. उक्त सभा को सुरेन्द्र जैन द्वारा संबोधित करते समय भा.ज.पा. प्रत्याशी श्री कमल पटेल के लिए “बाहूबली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके व्यक्तिगत् जीवन पर आक्रमणकारी शब्दों का उपयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया है। अपने भाषण में सुरेन्द्र जैन ने कई बार श्री कमल पटेल का नाम लेकर ये “बाहूबली आयेगा” “गुंडे लेकर आयेगा” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसी शब्दावली से वह मतदाताओं के बीच भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल का भय बताकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते है तथा आम जनता एवं मतदाताओं के बीच उनकी छवी धुमिल कर रहे है।

इसी सभा में सुरेन्द्र जैन द्वारा मतदाताओं को कमलनाथ सरकार के वचन अनुसार आठ हजार रूरू. महिना देने की बात कही जा रही है, किंतु कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जो वचन पत्र जारी किया है, उसमें जनता के लिए आठ हजार रूपये प्रतिमाह देने का कोई वचन नहीं है और ना ही ऐसी कोई योजना का उल्लेख है। इस प्रकार सुरेन्द्र जैन सभा को संबोधित करते समय साफ तौर पर मतदाताओं को आठ हजार रुपये देने की बात करके मतदाताओं को सीधे-सीधे प्रलोभित कर रहे है।

सुरेन्द्र जैन द्वारा कांगेस का चुनाव प्रचार करते समय एवं सभा में भाषण के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल पर व्यक्तिगत् रूप से निराधार आरोप लगाकर उन्हें बाहूबली जैसे शब्दों से तथा कार्यकर्ताओं को गुंडा बताकर तथा कांग्रेस पार्टी के घोषित वचन पत्र से भिन्न मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित कर रहे है। सुरेन्द्र जैन द्वारा फेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से सभाओं में उनके द्वारा दिये जा रहे अमर्यादित एंव आदर्श आचार संहिता के उल्लघंनकारी वीडियों भी लाईव चलाये जा रहे है, जिससे भी चुनाव को प्रतिकूल रूप से प्रभावित रहे है।

अतः निवेदन है कि, सुरेन्द्र जैन के विरुध्द भाजपा विधानसभा प्रत्यासी हरदा श्री कमल पटेल के विरूध्द दुष्प्रचार करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लघन करने के कारण उनके विरुध्द उचित दांडिक कार्यवाही करने की कृपा करें।

दिनांक 08/11/2023

प्रार्थी

विजय जेवल्या

जिला अध्यक्ष – भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा जिला- हरदा

सीडी संलग्न

◆ क्या कहा सुरेंद्र जैन ने – मैं शिकायत पत्र देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा !