माता के जयकारों से गुजायेमान हुआ क्षेत्र –
खंडवा : किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में धनतेरस के शुभ अवसर पर महामाई को आकर्षक चौला ओडाकर श्र॒गार पूजन पश्चात महाआरती हुई। पूजन के दौरान क्षेत्र माता के जयकारों से गुजायेमान हुआ। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर में धनतेरस के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा परंपरानुसार धनवंतरी पूजन किया गया इस अवसर पर मधूर संगीतमय महाआरती क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट व्दारा सम्पन्न हुई। इस दौरान पं गोविंद मुजमेर, चौंरे दादा, रमेशचंद्र राठौर, हेमंत मंगवानी, क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट, साई मंदिर प्रमुख भजन गायक राधेश्याम वर्मा, निर्मल मंगवानी, आशिष अग्रवाल, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम मेहरा, पंजिता गाठे, नेहा मंगवानी, वंदना राठौर, जया खंडेल, ज्योति मंगवानी, सोनू चावड़ा, आरती, कनक अंजुला चितोडे, शिवनारायण लाड़, राधेश्याम राठौर, खुशी वाध, संजय पाठक, शिवांश लाड, ऐनी, महक, मिली आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।