ब्रेकिंग
महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला हरदा: प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 21 दिसंबर को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर सील से आदिवासियों की जमीन की बिक्री और नामांतरण मामले मे 7 लोगो पर एफ आई ... हरदा: हत्या के आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को विशेष न्यायालय हरदा ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा !प्रेम ... हरदा: कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, 

Harda: सुरेंद्र जैन के बेटे संकल्प जैन की थाना में हुई शिकायत ! संकल्प ने कहा शिकायत सियासी इशारे पर, भाजपाई कर रहे दुष्प्रचार

हरदा : गत दिवस शहर के मोहन लुनिया ने थाना प्रभारी को संकल्प सुरेंद्र जैन की शिकायत की है। इसमे उन्होंने शिकायतकर्ता को बदनाम करने और मतदान के पहले राजनैतिक फिजा को बिगाड़ने की बात कही है। व्हाट्सएप्प के माध्यम से मैसेज को लेकर लुनिया आहत हुये हैं। उन्होंने कड़ी से कड़ी सजा की माग की है।
इधर, इस शिकायत पर सुरेंद्र जैन के बेटे संकल्प ने कहा कि मैंने ब्रॉडकास्ट से मेसेज किया है। किसी का नाम व नम्बर उपयोग नहीं किया। आयडिया कंपनी से वर्तमान में कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं।

◆ क्या है शिकायत –

प्रति,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, हरदा जिला हरदा म.प्र.

विषय :-

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन के पुत्र सकल्प जैन द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर 9826777501 का कुटरचित प्रयोग शहर की राजनैतिक फिजा बिगाडने एवं मुझे बदनाम करने हेतु किया जा रहा है।

महोदयजी,

उक्त विषयांतर्गत आलेख है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्षक एवं वर्तमान कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन के पुत्र संकल्प जैन द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर की कुटरचना करके व्हॉटशाप ग्रुप पर राजनैतिक विद्वेश के कारण निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने हेतु षडयंत्र पूर्वक मेरे नम्बर को व्हॉटशाप पोस्ट में सबसे उपर लिख कर शहर के सम्ररांत एवं मेरे परिचित लोगो को राजनैतिक दुराग्रह से पोस्ट लगातार डाली जा रही है। मेरे मिलने वालो में यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि उक्त पोस्ट मेरे द्वारा डाली गई है अगर वह फोन लगाते है तो मेरे फोन पर फोन आता है जिसका स्क्रिनशाट संलग्न कर रहा हूँ।

उक्त घटना क्रम से मुझे मानिसक एवं सामाजिक प्रताडना हुई है अतः मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि उक्त संकल्प जैन की प्राथमिकी कर आरोपी को दंडित किया जाये। उक्त आरोपी के परिवार में पूर्व से आईडीया कम्पनी की डीलरशीप है हो सकता है उक्त व्यक्ति ने मेरे नम्बर और भी कोई सिम बना रखी हो अतः उक्त प्रकरण को सूचना अधिनियम 2000 की धाराओं में वर्णित कर प्राथमिकी दर्ज करे करने का अनुरोध है । आशा ही नहीं उक्त अपराधी को सक्त से सक्त सजा दिलवाई जायेगी ताकि इस प्रकार की घटना दोवारा शहर में न हो सके।

दिनांक :- 14/11/2023

आवेदक

मोहन लूनिया उर्फ मिन्दु

- Install Android App -

◆ क्या कहा संकल्प ने –

मैने ब्रॉडकास्ट से मेसेज किया। किसी का नाम और किसी के मोबाइल नंबर का उपयोग नहीं किया। हरदा में जो भय का माहौल है। उसे सभी देख रहे हैं। और मेरा वर्तमान में आइडिया कंपनी से कोई लेना देना नही। इन भाजपा नेताओं के पास अब कोई मुद्दे नही है। इसलिए उल्टे सीधे आरोप लगाकर हमला कर रहे है। निजता का हनन तो मेरा हुआ। और ये भाजपा के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं।

संकल्प जैन