मकड़ाई एक्सप्रेस 24 कांकेर : प्रदेश में नक्सलियों का आतंक कई दशकों से जारी है जो ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय हैं। नक्सलियों की समस्या से निपटते कई सरकारे आई और गई मगर आज भी नक्सलियों के आतंक से प्रदेश मुक्त नही हो पाया हैं। आमजन को भी लगता है कि नक्सलियों को कहीं न कही राजनेतिक संरक्षण प्राप्त हो सकता है।नक्सलियों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए आतंकी घटनाएं अंजाम देते रहते है ऐसा ही एक मामला रायगड से सामने आया है जहां एक युवक को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मौत की सजा सुनाकर हत्या कर दी | युवक पर मुखबिरी आरोप लगाया हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर बैनर भी बांधा है। बैनर में लिखा है कि ग्राम गोम्मे गांव का निवासी अमर सिंह उइका ने डीआरजी को हमारे साथियों के बारे में सूचना दी। जिसकी वजह से दो नक्सल साथी मारे गए। युवक की इस गलती पर उसे मौत की सजा दी गई है।
ब्रेकिंग