मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रतलाम : रेल्वे स्टेशन पर पुलिस ने सदिग्ध युवक से मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया हैं राजस्थान का युवक रतलाम रेल्वे स्टेशन से गुजरात जाने वाला था। वह अपनी गाड़ी में सवार होता। इससे पहले ही पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बैग से डोडा चूरा जब्त कर लिया है। युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही । पुलिस को मुखबिर से सूचना को मिली थी कि रतलाम रेल्वे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक खड़ा हे उसके पास दो बैग जिनमें मादक पदार्थ रखा हुआ हैं वह किसी भी गाड़ी से गुजरात की ओर निकलने वाला हैं। सूचना पाते ही थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह अपनी टीम के साथ आनन फानन मे पुलिस रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची जहां उन्होने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। आरोपी युवक के बैग से करीब 28 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया हैं | युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोहनलाल विश्नोई ने बताया कि वह मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर से डोडा चूरा लेकर आया था। वह रतलाम आकर अपने गांव जाने वाले था।
वही दूसरी एक और घटना में तस्कर सुनील विश्नोई को शुक्रवार को पुलिस ने पकडा था जिसे जावरा कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर मां न्यायलय द्वारा उसे 28 नंवंबर तक रिमांड रखने का आदेश दिया हैं मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी पीआर डाबरे ने बताया कि कलालिया फंटे के पास से आरोपित को सुनील को कार में डोडा चूरा ले जाते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास कार में रखे प्लास्टिक के पांच बोरों में 99 किलो 446 ग्राम डोडाचूरा पाया गया था।