ब्रेकिंग
कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

Big News: फातिमा बनकर अंजू पाकिस्तान से लौटी भारत, आखिर अब क्या इसका मंसूबा –

पति और बच्चो से झूठ बोलकर पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से शादी रचाई अब भारत मे रहने का ठिकाना है नही और बच्चो से मिलने का बहाना बता रही हैं खूफिया ऐजेंसी का सिरदर्द बढ़ा –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली : बहुचर्चित महिला अंजू जो 4 माह पूर्व अपने पति और बच्चो को छोड़कर सोशल मीडिया पर बने दोस्त के बुलावे पर पाकिस्तान जा पहुंची थी। बुधवार को वह वाघा बार्डर से होते हुए भारत में आ गई है। बताया जा रहा है कि उसका पति नसरुल्ला उसे बार्डर तक छोड़ने भी आया था। अंजु 4 माह पूर्व 21 जुलाई को राजस्थान जिला अलवर से पाकिस्तान गई थी। जहां उसने 25 जुलाई को नसरुल्ला से विवाह कर फातिमा बन गई।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार अंजु की एक 15 वर्ष की बेटी और एक बेट 6वर्ष का हैं जो अपने पिता अरविंद के साथ अलवर जिले भिवाड़ी में रहते है। अंजू की दोस्ती चार वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला के साथ हुई थी।उससे मिलने के लिए उसने पासपोर्ट बनवाया था जिसमें पति से कहा कि वह विदेश घूमना चाहती हैं सहेली से मिलने का कहकर झूठ बोला और वह नसरुल्ला से मिलने पहुची थी किसी को भनक तक नही लगने दी।अब वह पाकिस्तान से वापस लौटी है तो उसके मंसूब क्या है… वही कुछ दिन पूर्व नसरुल्ला ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा था कि अंजु कुछ दिनों के लिए भारत जायेगी और अपने बच्चो से मिलकर वापस लौट आयेगी। अंजु से अमृतसर एयर पोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया तो वह बोली मै बहुत खुश हूं नो कमेंट कह कर वहां दिल्ली की ओर रवाना हो गई।

source  ( Internet )