ब्रेकिंग
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह 13 जुलाई को — प्रतिभाशाली विद्यार्थिय... पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे...

Big News: पति ने पत्नि को फोन पर दिया तीन तलाक, इद्दत पर नही धरने पर बैठूंगी महिला ने दी चेतावनी !

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र.: तीन तलाक पति पत्नि के वैवाहिक रिश्ते को एक सिरे खत्म करना ही है। तीन तलाक बैन हो गया है उसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे है। सहारनपुर में जहां पति ने फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक रिश्ता खत्म दिया तो महिला ने परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पति की गिरफतारी के लिए थाने में धरने पर बैठने की चेतावनी भी दे डाली।

क्या है मामला –

- Install Android App -

बुधवार को एएसपी के कार्यालय में महिला ने तीन तलाक मामले में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति बेंगलुरु में रहता है उसने फोन पर तीन तलाक दिया हैं। वही महिला ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफतार क्यूं नही किया और पति उसे शिकायत वापिस लेने के लिए हत्या करने की धमकी दे रहा हैं। पुलिस ससुराल वालो के पक्ष में है ससुराल वाले मुझ पर इद्दत का दबाब बना रहे है। मै इद्दत पर नही धरने पर बैठूंगी।जब तक आरोपी को पुलिस गिरफतार नही कर लेती।

एसएसपी ने पीढ़ित महिला को  दिया आश्वासन –

मामला रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के है जहां करीब डेढ़ साल पहले महिला की शादी गांव लखनौती निवासी मोनिश से हुई थी। जो बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करता है। महिला ने बताया कि विवाह के पश्चात कुछ समय तक तो सब ठीकठाक रहा लेकिन बाद मंे मुझ पर दहेज की मांग लेकर दबाब बनाया जाने लगा। वहीं ससुराल पक्ष के लोग मेरे पति को भड़काने लगे। अभी एक माह पहिले पति ने बेंगलुरु से मुझे फोन कर तीन तलाक दे दिया। महिला ने सास,जेठ अन्य लोगो पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। उसने स्थानीय पुलिस को ससुराल पक्ष में होने की बात भी कही है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने मामले को गंभीरता से लिया है।उन्होने कहा कि महिला की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।