MP News : पुराने वाहनों पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने का आज अंतिम दिन, कल से होगी RTO की कार्यवाही !
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने फैसला किया है कि अब सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाएंगे। इसके लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया था और आज पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का अंतिम दिन है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि 2013 से 2019 तक खरीदे गए वाहनों पर भी यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। इसके लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया था। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आज पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का अंतिम दिन है। कल से कोई भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर चलना अवैध होगा और इस पर कार्रवाई की जाएगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य –
2013 से 2019 तक के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। परिवहन विभाग के अनुसार, आजकल पंजीयन किए गए सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग रहा है। 2019 के बाद पंजीयन हुए वाहनों में पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होता है, जबकि पहले के वाहनों में पुरानी नंबर प्लेट लगी है जो अब चलाई नहीं जाएगी। इसलिए, इस निर्णय के बाद सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। 2013 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन उस समय इस कार्य को लेकर कोई कंपनी तैयार नहीं थी। हालांकि, अब यह कार्य तेजी से हो रहा है और आवेदक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।