PF Balance Check : नौकरीपेशा लोगों के खाते से हर महीने ईपीएफ का पैसा कटता है। खासतौर पर रिटायरमेंट कॉर्पस के लिए यह आपका पहला कदम है। आपकी कंपनी हर महीने आपकी सैलरी से एक निश्चित रकम काटकर पीएफ का पैसा जमा करती है और इस पर आपको सालाना ब्याज मिलता है।
कैसे कटता है ईपीएफ का पैसा?
किसी भी कर्मचारी के बेसिक और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है. कंपनी कर्मचारी के पीएफ खाते में 12 फीसदी का अंशदान भी जमा करती है. कंपनी के योगदान में से 3.67 प्रतिशत ईपीएफ खाते में जमा किया जाता है। जबकि 8.33 फीसदी पैसा पेंशन योजना में जमा होता है.
कैसे पता करें पैसा जमा हो रहा है या नहीं
लेकिन होता यह है कि हम महीनों तक यह नहीं देखते कि हमारे पीएफ खाते में कितना पैसा जमा है, बात तो दूर हम ईपीएफओ की साइट पर जाकर भी जल्दी से लॉगइन नहीं करते।
ऐसे में आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी कंपनी ईपीएफ का पैसा जमा कर रही है या नहीं? आपका पैसा नियमित रूप से जमा हो रहा है या नहीं, इसकी जानकारी आपको या तो मैसेज के जरिए मिल जाएगी या फिर आपको कुछ तरीकों से जांच करनी होगी।
कैसे चेक करें कि कंपनी खाते में पैसे जमा कर रही है या नहीं
आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने ईपीएफ खाते का पासबुक बनवाना होगा। आपके पासबुक में यह विवरण होगा कि आपने कब और कितना पैसा जमा किया है। इसे आप EPFO पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसमें स्टेप्स बताए गए हैं.
ईपीएफओ पोर्टल पर पासबुक कैसे चेक करें
इसके लिए सबसे पहले आप EPFO पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं। इसके लिए आपका यूएएन एक्टिवेट होना जरूरी है. साइट खुलने पर हमारी सेवाएं टैब पर जाएं और फिर कर्मचारी के लिए ड्रॉप डाउन मेनू चुनें।
सर्विस कॉलम के नीचे मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करना होगा। कैप्चा डालकर लॉगइन करें। लॉग इन करने के बाद मेंबर आईडी डालें. इसके बाद आपका ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा. इसमें आपको सभी जमा, आईडी, सदस्य आईडी, कार्यालय का नाम, कर्मचारी शेयर और नियोक्ता शेयर के विवरण के साथ खाते की शेष राशि की जानकारी मिलती है।