Mp Breaking News: Cm डाॅ. मोहन यादव ने राज्यपाल को शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंपी, सीएम ने कहा – मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा, पढ़िए कौन-कौन शामिल होगा मंत्रिमंडल में
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : मध्य प्रदेश में आज दोपहर 3:30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है। सुबह ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिले और उन्हें शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंपी। इसके बाद राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है इसी महीने में सीएम मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।
28 विधायको से सजेगा म.प्र. का मंत्रिमडल –
माना जा रहा है कि लगभग 28 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हो सकते हैं। जिनमें 20 कैबिनेटए 6 राज्य मंत्री और 2 स्वतंत्र प्रभार मिल सकता है। हालांकि सरकार द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
शपथ के लिए इन्हे पहुंचे फोन –
कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंहराव, उदय प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रदुमन तोमर, कृष्णा गौर, इंदल सिंह कंसाना, संपतिया उईके, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, चेतन कश्यप, इंदर सिंह परमार, अर्चना चिटनिस मंत्रिमंडल में शामिल होने और शपथ के लिए फोन किया गया।
मंत्रिमंडल प्रदेश के उन्नति के लिए काम करेगा –
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात हुई है। सीएम यादव ने कहा है- कि महामहिम हमारे नए मंत्रीमंडल को शपथ दिलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में यह नया मंत्रिमंडल प्रदेश के उन्नति के लिए काम करेगा।