ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

Janhvi Kapoor : बेहद डीप नेक ड्रेस में स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर, कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए बेकाबू

Janhvi Kapoor : जान्हवी कपूर कल रात एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां महफिल सितारों से भरी हुई थी। यहां से निकलने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लोगों को फिल्म ‘टाइटैनिक’ की याद दिला रही हैं।

Janhvi Kapoor

जान्हवी कपूर कल रात एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां फिल्मी सितारे जुटे थे। इवेंट से निकलते वक्त जान्हवी पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। यकीनन, जान्हवी बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं और कई लोगों को एक्ट्रेस का लुक फिल्म ‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट की याद दिला रहा था। इस वीडियो में नजर आ रही एक छोटी बच्ची ने भी सभी का दिल जीत लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

- Install Android App -

जान्हवी कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जान्हवी काफी गॉर्जियस लग रही हैं। सोशल मीडिया पर जान्हवी के फैंस उनका ये अंदाज देखकर दीवाने हो रहे हैं. जान्हवी के स्टनिंग लुक्स पर लोग फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं और उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.

कुछ फैन्स ने उनके लुक की तुलना ‘टाइटैनिक’ में नजर आईं केट विंसलेट से की है। दरअसल, उस फिल्म में केट के गले में लगभग वैसा ही नेकलेस नजर आया था जैसा यहां जान्हवी ने पहना है। इसके अलावा कई लोग जान्हवी के सौम्य व्यवहार की तारीफ भी कर रहे हैं.

इस वीडियो में एक छोटी बच्ची भी नजर आ रही है, जिसकी तारीफ में यूजर्स ने कई कमेंट्स किए हैं. इस लड़की की क्यूटनेस के आगे कई लोगों को जान्हवी फीकी लगती हैं।