हरदा । लंबे समय तक सियासत के कब्जे में रहने वाला जिला पंचायत अध्यक्ष निवास अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नाम पर आवंटित हो गया है।
इंदौर रोड , सिविल लाइन से सटा, पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थितभवन के आसपास पुलिस वाहन की उपस्थिति देखी जा रही है।
एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन स्थित बंगला अलॉट हुआ है।
मालूम हो, कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष यामिनी मानकर को भी यह आवास आवंटित हुआ था। बाद में भाजपा की जिप अधयक्ष कोमल सुदीप पटेल को भी आवंटित हुआ था। आशा अमरसिंह मीणा भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रही हैं। ज्ञात हो, जिला पंचायत अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।
वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह को सिविल लाइन में ही इस भवन के पीछे आवास आवंटित किया गया है।
चर्चा में , पूर्व कॄषिमंत्री कमल पटेल के विधायक चुनाव में हारने के बाद हो रहे बदलाव की खासी चर्चा है। लंबे समय से इस भवन को भाजपा का स्थायी भवन माना जाता रहा है।
◆ क्या कहा इन्होंने –
एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन स्थित बंगला अलॉट हुआ है।