PM Modi In Ayodhya: अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, फिल्मी जगत के सुपर स्टार अभिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, RSS के मोहन भागवत सहित कई प्रमुख हस्तियां
Ram Mandir Pran Pratishtha: यूपी -पीएम नरेंद्र मोदी आज भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे है। वे सबसे पहले सरयू नदी में स्नान करेंगे | उसके बाद नए राम मंदिर में पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना में शामिल होंगे. थोड़ी देर में अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं। वही फिल्म जगत के सुपर स्टार अभिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंच चुके। वहीं, पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं।
अभिताप बच्चन जी के साथ मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बिजनेसमैन भाई अनिल अंबानी भी नजर आ ररे हैं। अमिताभ के साथ अयोध्या में अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं | अभिषेक के गले में भी भगवा गमछा पहना हुआ है।