Ujjain Big News: ‘तेज रफ्तार कार का कहर’ एक गुमटी, दो बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पत्थर ने रोकी रफ्तार नही तो कई लोगो की चली जाती जान
Ujjain News: सोमवार सुबह सुबह प्रभात फेरी में जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उज्जैन-आगर मार्ग पर तहसील मुख्यालय के चौराहा पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार प्रभात फेरी में जा रहे युवक विजयपाल सिंह पिता शंकर सिंह पवार निवासी घट्टिया को कार चालक (एमपी 09 जेड एम 2069) ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
कार चालक लगभग 200 मीटर से अधिक वाहनों व ठेला गाड़ी को अपनी चपेट में लेता हुआ मांगलिक भवन के सामने पत्थर आने पर रुका । घटनास्थल से थोड़ी आगे प्रभात फेरी जा रही थी। इस प्रभात फेरी में पांच सो लोग शामिल थे। गनीमत रही की पत्थर ने गाड़ी रोक ली नही तो कई लोगो की जान आज चली जाती। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो – घटना सुबह 6:30 बजे मुख्य चौराहे पर हुई। विजयपाल सिंह प्रभात फेरी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान आगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में विजयपाल का एक पैर कटकर अलग हो गया। वहीं, राजेंद्रसिंह पवार को भी चोट लगी है।
मुकुल पुत्र राजेश सुनहरिया सोया प्लांट से काम कर घर लौट रहा था कि गाड़ी साइड में खड़ी कर रहा था कि कार चालक ने उसकी बाइक (एमपी 13 जेडए 8752) को जोरदार टक्कर मार दी युवक अलग हट गया नहीं तो चपेट मे आ जाता। कार ने दूध लेने वाले युवक की बाइक (एमपी 13 एफ क्यू 7717) को भी जोरदार टक्कर मारते हुए दो ठेले और एक गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर बड़ा पत्थर आने से कार रुक गई। कार में से लोगों ने खींचकर युवक को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर कार को जेसीबी की मदद से थाने पहुंचाया।