ब्रेकिंग
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास , चार हजार रूपये के अर्थदण्ड से भ... निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराएं : कलेक्टर श्री जैन ने विकास कार्यो की समीक... सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाएं, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे, एक पौधा मां के नाम अभियान ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जुलाई 2025 का राशिफल , जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुरुपूर्णिमा पर लापता हुईं दो नाबालिग बालिकाएं 24 घंटे में इंदौर से सकुशल दस्तयाब, दोनो बालिकाओं को ... KHF संगठन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई हरदा नपा नगरीय क्षेत्र में ठेकेदार ने बनाई घटिया सीसी रोड , उखड़ने लगी गिट्टियां, भाजपा नेता डॉक्टर ... गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । हंडिया: अज्ञात चोर मीडियाकर्मी की मोटरसाइकल चोरी कर ले भागा, मामा के घर से हुई चोरी छीपाबड़: बड़े भाई राजू ने छोटे भाई राजा की कर दी हत्या , हत्या का कारण बताया जा रहा मोबाइल

Mp Breaking: शराब ठेकेदार के घर से हुई 20 लाख रुपये की चोरी, 35 साल की नोकरानी सुनीता निकली चोरनी, 20 साल के प्रेमी सोहेल खान को खुश रखने नए साल में गिफ्ट की थी स्विफ्ट कार

मुरैना : शातिर चोरनी और उसका प्रेमी दोनो पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक शराब ठेकेदार के घर में काम करने वाली नौकरानी ही सालों से चोरी कर रही थी। लगातार शराब ठेकेदार के घर से कुछ न कुछ कीमती वस्तु या आभूषण रुपए गायब होने लगे। जब केमरे खंगाले तो उसमें भी कोई बाहरी व्यक्ति घर में आता या जाता नही दिखा। फिर नोकरानी के पास महंगा मोबाइल दिखा। और जब मोबाइल के अंदर विडियो फुटेज प्रेमी के साथ दिखे तो शंका हुई। फिर क्या मोबाइल ने चोरी की वारदात के राज खोल दिए। करीब 35 साल की नौकरानी सुनीता ने 20 साल के प्रेमी सोहेल खान को खुश रखने उस पर लाखों रुपये खर्च किए। इतना ही नहीं प्रेमी के शोक पूरा करने के लिए उसने , नए साल पर फोर व्हीलर वाहन दिया। इतना ही नहीं नौकरानी अपने प्रेमी के साथ कैसी बार महंगे होटल में रुकी है। पुलिस ने नौकरानी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया, जिनसे चार लाख रुपये नकद व सोने के गहने बरामद हुए हैं।

- Install Android App -

मुरैना जिले के हड़बांसी गांव निवासी नीरज पुत्र रामअवतार शर्मा ने कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया, कि 11 जनवरी को उसने घर में 18 लाख रुपये रखे।, दूसरे दिन बैग से 6 लाख रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। दो दिन बाद अलमारी से सोने की 16 चूड़ियां, छह अंगूठी, दो जंजीर, चार कान के टोक्स चोरी हो गया। चोरी गए सोने के गहनों का वजन 20 तोला और बाजार मूल्य 12 लाख रुपये बताया गया है।

इसके बाद 25 जनवरी को शराब ठेकेदार नीरज शर्मा ने पत्नी को सात लाख रुपये दिए, जिन्हें पत्नी ने तकिए के नीचे रख दिया, उसमें से भी दो लाख रुपये चाेरी हो गए। जब परिवार के लोगो ने कैमरों की रिकार्डिंग में कोई बाहरी व्यक्ति घर में आता-जाता नहीं दिखा, घर के सदस्य व पुलिस को काम करने वाली बाई सुनीता जाटव के हाथ में महंगा मोबाइल देखकर शक हुआ। मोबाइल की तलाशी ली तो उसके प्रेमी के साथ कई फोटो थे, कुछ फोटो नई कार के भी थे। इसके बाद पुलिस ने 20 साल के प्रेमी सोहेल खान निवासी बानमोर को पकड़ा तो उसने पूरी बात बता दी। नए साल पर सुनीता ने अपने प्रेमी को नई स्विफ्ट कार खरीदवाई, जिसका रजिस्ट्रेशन सोहेल के बड़े भाई शाहरुख के नाम है। पुलिस ने कार, चार लाख रुपये और 12 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं। मोबाइल के अंदर कुछ विडियो फोटो ग्राफ भी मिले जिसमे वो अपने प्रेमी के साथ नहर किनारे हवेली होटल में रंगरलियां मनाने जाती। पुलिस छानबीन में आया है। कि चार सुनीता अपने प्रेमी को हर महीने 15 से 20 हजार रुपये खर्च को देती थी।