Harda: इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती, फिर बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को अज्ञात युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनो ने सिविल लाइन पुलिस थाने में 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद लगातार सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा पुलिस टीम बनाकर नाबालिग की तलाश में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 363 में प्रकरण दर्ज किया था।
थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात आरोपी और लापता युवती उज्जैन जिले के माकडोन के ग्राम मेरगढ़ में है। मोबाइल काल लोकेशन और साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम ने ग्राम मेरगढ़ से आरोपी दीपक पिता तूफान सिंह राजपूत उम्र 20 के कब्जे से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। बताया जाता है की आरोपी युवक ने दो साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग से दोस्ती की प्यार का शादी का झांसा देता रहा। इसी बीच आरोपी युवक 19 जनवरी को हरदा आकर नाबालिग को अपने साथ ले गया था।
आरोपी को पकड़ने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, एसआई प्रकाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, सायबर सेल आरक्षक कमलेश परिहार, प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया, आरक्षक सुनील शर्मा, रवीना उईके, मीना उईके की सराहनीय भूमिका रही है।