हरदा : बड़े शहरों की तर्ज पर अब छोटे से जिले हरदा में भी लगातार अपराधो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक और जहा अवैध मादक पदार्थ जिले में कई जगह बिक रहा है। वही एमडी ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ पहले बड़े महानगरों में बिकते थे लेकिन वो भी अब जिले में बिक रहे है। वही इसी के चलते अब युवा नशे की गिरफ्त में है।और अपराध की दुनिया में पैर रख रहे है।बीते कल ऐसी ही एक घटना घटी ।
काली फिल्म लगी कार से आए थे आरोपी युवक, अड़ाया कट्टा, की मारपीट –
जहा फिल्मी स्टाइल में दो गुंडे कार लेकर आए, इसके बाद उन्होंने बाइक चालक के आगे अचानक कार रोक दी। इसके बाद कट्टा अड़ाकर अड़ीबाजी की कोशिश की। दोनों युवकों ने बाइक चालक से मारपीट करने के बाद धमकाकर फरार हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सकुर कॉलोनी निवासी महेश मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से रविवार शाम 4 बजे घर जा रहा था। तभी रेवापुर निवासी सौरभ विश्नोई और बड़नगर निवासी मनोज विश्नोई बिना नंबर की काली कार लेकर आए।
इसके बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक के सामने कार अड़ाकर कट्टा तान दिया। इससे मैं घबरा गया। आरोपियों ने कहा कि चल पैसे निकाल, जब मैंने नहीं दिए तो दोनों ने मारपीट करते हुए धमकी देकर फरार हो गए। फरियादी युवक की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।