ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

Harda News: महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Harda: शनिवार को प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश तृप्ति शर्मा जी के आदेशानुसार, एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर जी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अर्पणा लोधी जी के निर्देशन आज ग्राम चारूवा, महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम महिला एवं बाल कल्याण फाउंडेशन उज्जैन के द्वारा सूचना विकास कार्यक्रम आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण 15 दिवस की कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक अंतिम जी पांडे के द्वारा बताया गया कि इस कार्य इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं जो आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाएगी, यह ज्वेलरी मार्केट में बेच सकती हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को सशक्त बनाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े के द्वारा, बताया महिला के द्वारा बहुत सुंदर और आकर्षक ज्वेलरी बनाई गई है।

उपस्थित सभी महिलाओं को, जिला विधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया, कि आज शासन के द्वारा, महिलाओं को भी पुरुषों बराबर समाज में सम्मान मिले इसलिए शासन के द्वारा बहुत सारी योजनाएं महिला सशक्तिकरण के माध्यम से चलाई जा रही है।, महिला सुरक्षा पर बहुत सारे कानून भी बनाए गए हैं, निशुल्क कानूनी सहायता के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसी अवसर पर, महिला एवं बाल फाउंडेशन के सदस्यों को युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस छोटे से गांव में आकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण फाउंडेशन के सदस्य, अमित पांडे, गौरव शर्मा, नीतू राजपूत, ललिता राजपूत, युवा उपभोक्ता कल्याण समिति के सदस्य पवन बघेला पेरा लीगल पैरालीगल वालंटियर दीपेंद्र देवड़ा इंद्रावती विश्वकर्मा एवं, समस्त महिलाएं उपस्थित रही।

- Install Android App -

________________________________

Photo हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –