ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से

MP Big News: घर के मुखिया ने जिगर के टुकड़े बेटा और बेटी के साथ पेड़ में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, तो पुलिस के उड़े होश

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या की बात कही है। पुलिस पर लगाया आरोप गंभीर आरोप

मंदसौर : शामगढ़ थाना अंर्तगत ग्राम रुंडी में एक पिता ने दो बच्चों के साथ फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे गांव के राजू बंजारा व अन्य द्वारा पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का जिक्र है और तीन-चार माह से परेशान करने का जिक्र भी है। गरोठ एएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर है।

शामगढ़ थाना अंर्तगत चंदवासा चौकी के ग्राम रुंडी निवासी प्रकाश बंजारा मोटरसाईकल पर घूमकर कंबल बेचता है। वह दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र में जाते रहते थे। रविवार रात को भी वह कंबल बेचकर आया था और सोमवार को आत्महत्या कर ली।मृतक ने पहले अपनी पुत्री सुमन व पुत्र आकाश को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। गरोठ एएसपी, गरोठ एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के ही राजू बंजारा और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी पत्नी के साथ अभद्रता की थी और कपड़े फाड़ दिए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजू कहता है कि मेरे पास पैसे हैं मैं पैसे से पुलिस को खरीद लूंगा।

इसके अलावा लगातार राजू द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र है।शामगढ़ थाने के ग्राम रुंडी में पिता व दो बच्चों की आत्महत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर शवों काे उठाने नहीं दिया। वहीं तीन-चार माह से पुलिस की लेतलाली के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोपित के घर पर तोड़फोड़ की।

- Install Android App -

पुलिस पर पथराव भी किया गया और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है। बड़ी संख्‍या में महिलाएं यहां विरोध दर्ज करा रही हैं, लेकिन एक भी महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं है। स्वजन लगातार विरोध कर रहे हैं कि लाश तो नहीं ले जाने देंगे। मृतक की मां का कहना है कि तीन माह पहले बहू के साथ दुष्कर्म हुआ था। हालात बिगड़ने पर सुवासरा थाने का फोर्स भी रुंडी में घटना स्थल पर पहुंचा।

________________________________

यह भी पढ़े –