ब्रेकिंग
दिल दहला देने वाला हादसा: नर्मदा स्नान से लौटते वक्त खुशियां मातम में बदलीं, 10 साल के मासूम की नहर ... हरदा: दूरदर्शन आकाशवाणी टावर कार्यालय में देर रात लगी आग, मचा हड़कंप,देर रात्रि पहुंचे फारेस्ट अधिका... बानापुरा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नियमित रेल यात्री महासंघ ने लिखा पत्र  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 30 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: चैत्र मास की शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान !   हरदा: शासकीय महाविद्यालय हरदा में राजनीतिक हस्तक्षेप और भय का माहौल – एनएसयूआई ने की कड़ी कार्रवाई क... Harda BIG News: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल आज हरदा आएंगे हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवार का बेटा "गौरव" नवोदय स्कूल के लिए चयनित हुआ: कलेक्टर श... जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती अपर्णा लोधी, को दी गई विदाई सिवनी मालवा: 10 अप्रैल से शुरू होगा भीलट देव मेला , अधिकारियों ने बैठक में लिए अहम निर्णय

MP Big News: घर के मुखिया ने जिगर के टुकड़े बेटा और बेटी के साथ पेड़ में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, तो पुलिस के उड़े होश

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या की बात कही है। पुलिस पर लगाया आरोप गंभीर आरोप

मंदसौर : शामगढ़ थाना अंर्तगत ग्राम रुंडी में एक पिता ने दो बच्चों के साथ फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे गांव के राजू बंजारा व अन्य द्वारा पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का जिक्र है और तीन-चार माह से परेशान करने का जिक्र भी है। गरोठ एएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर है।

शामगढ़ थाना अंर्तगत चंदवासा चौकी के ग्राम रुंडी निवासी प्रकाश बंजारा मोटरसाईकल पर घूमकर कंबल बेचता है। वह दक्षिण भारत के राज्यों सहित महाराष्ट्र में जाते रहते थे। रविवार रात को भी वह कंबल बेचकर आया था और सोमवार को आत्महत्या कर ली।मृतक ने पहले अपनी पुत्री सुमन व पुत्र आकाश को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाया और बाद में खुद ने भी आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। गरोठ एएसपी, गरोठ एसडीओपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सुसाइड नोट में मृतक ने गांव के ही राजू बंजारा और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी पत्नी के साथ अभद्रता की थी और कपड़े फाड़ दिए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। राजू कहता है कि मेरे पास पैसे हैं मैं पैसे से पुलिस को खरीद लूंगा।

इसके अलावा लगातार राजू द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र है।शामगढ़ थाने के ग्राम रुंडी में पिता व दो बच्चों की आत्महत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपितों पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर शवों काे उठाने नहीं दिया। वहीं तीन-चार माह से पुलिस की लेतलाली के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोपित के घर पर तोड़फोड़ की।

- Install Android App -

पुलिस पर पथराव भी किया गया और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है। बड़ी संख्‍या में महिलाएं यहां विरोध दर्ज करा रही हैं, लेकिन एक भी महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं है। स्वजन लगातार विरोध कर रहे हैं कि लाश तो नहीं ले जाने देंगे। मृतक की मां का कहना है कि तीन माह पहले बहू के साथ दुष्कर्म हुआ था। हालात बिगड़ने पर सुवासरा थाने का फोर्स भी रुंडी में घटना स्थल पर पहुंचा।

________________________________

यह भी पढ़े –