सिराली : ऐतिहासिक प्राचीन मकड़ाई रियासत स्थित स्यानी नदी के किनारे मंकड़ाई फतेहगंज में कई वर्षो से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल लंगडी भजन प्रतियोगिता और एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। उक्त स्थान पर गुप्त सुरंग के अंदर शिवलिंग विराजमान है। जो की हजारों साल पुराना है। महाशिवरात्रि पर यहां दर्शन करने दूर दूर से हजारों लोग आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के जवान यहां पूरे समय मौजूद रहते है।
महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर फिर विशाल लगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि –
श्री युवराज अभिजीत शाह विधायक टिमरनी, श्रीमति रानू दशरथ पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत खिरकिया, श्री महेन्द्र सिंह (नागू पटेल) नहाली कलॉ
विशेष अतिथि –
श्री राहुल शाह सरपंच खुदिया, श्रीमति प्रमिला सुतार सरपंच मकड़ाई, श्री रामजीवन देवड़ा सरपंच नहालीकलां
श्री गुलाब काजले सरपंच पटाल्दा, श्री सोमलाल धुर्वे मोरतलाई जनपद सदस्य खिरकिया
श्री सुनीता राजू उईके डाव्या जनपद सदस्य खिरकिया
कार्यक्रम में –
प्रथम पुरस्कार युवराज अभिजीत शाह विधायक टिमरनी 11111/=
द्वितीय पुरस्कार आयोजक समिति 7777/-
तृतीय पुरस्कार अभिषेक उपाध्याय (सोनू भैया) आमासेल एवं घोटू सिराली 5555/-
चतुर्थ पुरस्कार हयात पटेल पार्षद नगर परिषद सिराली 3333/-
के द्वारा रखा गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री भागवत उईके पटाल्दा ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
निर्णायक समिति :- श्री राजेश सोलंकी गोमगांव (शिक्षक), श्री दयाराम सल्लाम जूनापानी (शिक्षक)
श्री श्याम जोशी मकड़ाई, श्री पवन जोशी खुदिया, श्री केशव पंडित खुदिया।
नियमः – 1. प्रतियोगी को अपना साज-बाज साथ लेवर आना होगा।
2. मौसम की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेंगा।
3. समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
4. दंगा-फसाद करने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया जावेंगा।
विनीत – समस्त क्षेत्रवासी मकड़ाई, 8120467157,8305367287,6261000478
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव