Harda News: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनाअंतर्गत गरीब परिवारों को मिला मकान, किस बात से विधायक दोगने हुए नाराज,नपा सीएमओ को लगाई जमकर फटकार देखे विडियो
हरदा : शनिवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के ए. एच.पी घटक के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हरदा में 210 इडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य 21.51 करोड रूपये की लागत से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत। निर्मित आवास भवनों में अधोसंरचना सहित प्रति आवास की कुल लागत 7.76 लाख रूपये है।
आज सांसद डी डी ऊइके, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह की उपस्थिति में ये कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक आर के दोगने को नही बुलाया गया। जबकि प्रोटोकाल के तहत विधायक को स सम्मान बुलाना चाहिए था। नाराज विधायक ने मंच से ही नपा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को खरी खोटी सुनाई। और भविष्य में ऐसी हरकत नही करने की चेतावनी दी।
देखे विडियो।
विधायक आर के दोगने ने लगाई सीएमओ हरदा को फटकार pic.twitter.com/3pRDmvc9mw
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) March 9, 2024
न.पा. सीएमओ पाटीदार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शासन से प्राप्त अनुदान उपरांत 2 लाख रूपये की राशि में हितग्राही को आवास का लाभ प्रदान किया गया है। जिसमें 20 हजार रूपये की राशि पंजीयन के समय हितग्राही से जमा कराई गई एवं भवन क्रमांक आवंटित किए गये तथा शेष राशि 1.80 लाख रूपये का बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया गया है। नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 60 हितग्राहियों को आवास का आधिपत्य दिया गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री डी डी उईके, पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कमेंडिया, उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल एवं अन्य पार्षदगण भी उपस्थित रहें।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव