मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। राजधानी के माना बस्ती के पडावपारा में कृषि विभाग जोरा में सहायक ग्रेड तीन प्रख्यात चंद्राकर के घर गुरूवार की रात को डकैती हुई थी। आज चैथा दिन है मगर पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नही लगा है।पुलिस को जांच के दौरान पोद्दार स्कूल के पीछे नहर के पास गहनों के खाली डिब्बे, जमीन के दस्तावेज व अन्य सामान पड़े मिले।
प्रदेश के बाहर का गिरोह हो सकता है
पुलिस ने संभावना जताई है कि डकैत किसी चार पहिया वाहन से हाइवे तक आए होेंगे और वारदात कर इसी रास्ते से फरार हो गए है। पुलिस को लगता है कि डकैतों का गिरोह मप्र, बिहार का गिरोह हो सकता है। कुछ दिनों पूर्व गिरोह के प्रदेश में सक्रिय होने की सूचना मिली थी।
पुलिस का सुस्त रवैया से अपराधी सक्रिय है
प्रदेश में लगातार हो रही डकैती की घटनाएं पुलिस की सुस्त रवैया को उजागर कर रही है। इससे पूर्व में भी बड़ी बड़ी अपराध की घटनाएं हुई मगर पुलिस के हाथ कुछ भी नही लगता है।