ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

टिमरनी: पति पहुचा थाने साहब पत्नी बाजार जाने का बोलकर घर से गई फिर वापस नही आई, गुमशुदगी दर्ज ।

टिमरनी: गुरुवार को थाना क्षेत्र में एक घर जमाई युवक कि पत्नी अपने मायके से बाजार जाने का बोलकर निकली लेकिन वो वापस नहीं आई। पीड़ित युवक ने टिमरनी थाने पहुंचकर गुम शुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई।

मिली जानकारी के अनुसार अनिल उइके थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लिखाई कि मैं ग्राम उन्दाकच्छ रहता हूं हाल भादूगांव अपनी ससुराल में घर जमाई बन कर रह रहा हूं। मेहनत मजदुरी का काम करता हूँ। मेरी पत्नी प्रियंका दिनांक 27/03/2024 को शाम करीबन 06/00 बजे घर से बाजार का बोल कर गई थी जो आज दिनांक तक वापस नही आई। युवक ने रिपोर्ट में बताया कि उसने आसपास एवं रिश्तेदारो में प्रियंका का पता किया ।
जो प्रियका को कोई पता नही चला।

- Install Android App -

ये है पहचान

पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी प्रियका का हुलिया रंग सावंला, चेहरा गोल, बाल काले, उचाई करीबन 05 फीट, उल्टी आंख के ऊपर पुरानी चोट का निशान है बदन पर गुलाब की साडी ब्लाउस पहने है। जो घर से बिना बताये कही चली गई है। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जाँच मे लिया गया ।