ब्रेकिंग
पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल भीलट बाबा ने की भविष्यवाणी, बोले सत्कर्म करो सब अच्छा होगा!  आषाढ़ से होगी बारिश, फसल अच्छी होगी बी... मौसम: मध्‍य प्रदेश मे गिरेगा तापमान, बारिश, आँधी और ओले गिरने के आसार सड़े गले फलों व सब्जियों तथा दूषित मिठाई की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी! संक्रामक रोगों के फैलाव रोकने हे... Harda news: 12 से 14 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु अब लेना होगी अनुमति प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हंडिया: सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन:पंडित श्री लालाजी दाधीच के मुखारविंद से श... कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पखवाड़े की गतिविधियों का जायजा लिया हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव

Harda News: लोकसभा निर्वाचन के लिये जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम गठित

हरदा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जिले की विधानसभा 134 टिमरनी व 135 हरदा में 25 अप्रैल को मतदान दलों की रवानगी व 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग एवं मत प्रतिशत की जानकारी प्रति दो घंटे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिये जिला स्तरीय कम्यूनिकेशन टीम का गठन किया है। उन्होने इस हेतु जिला प्रबन्धक लोक सेवा प्रबन्धन हरदा श्री नितिन वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश अनुसार कम्यूनिकेशन टीम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिये सहायक ग्रेड-3 अनुसूचित जाति कल्याण विभाग हरदा श्रीमती सुनन्दा बनर्जी तथा सामुदायिक संगठक, नगर पालिका हरदा श्रीमती शारदा वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका हरदा श्रीमती मंजूषा तंवर व सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका हरदा सुश्री निधि भिलाला तथा रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक के लिये बी.सी. महिला एवं बाल विकास हरदा श्री अमित जोशी व ऑपरेटर महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा श्री कैलाश मीणा की ड्यूटी लगाई गई है।