ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

Harda News: देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा

हरदा : जिले के रहटगांव थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर एक युवक के पास से देशी कट्टा व जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की घटित टीम द्वारा दिनांक 30.04.24 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर पानी कि टंकी के पास सिरकम्बा पहुंचकर हमराह स्टाफ व राहगीर पंचान की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पिता राधाकिशन कहार उम्र 30 साल निवासी सिरकम्बा का होना बताया। जिसे बताया कि हमे सूचना मिली है कि आप देशी कट्टा अपने पास रखे हो जो आपकी तलाशी लेना है। बाद मेरे द्वारा स्वंय एवं हमराह फोर्स, विवेचना किट एवं प्रायवेट वाहन कि तलाशी लेने बावत् कहा, बाद विनोद कहार कि तलाशी ली, तलाशी लेने पर विनोद कहार कि जीन्स पेंट की कमर में बायी तरफ एक देशी कट्टा जिसमें एक जिन्दा राउण्ड लगा हुआ खुरसा मिला सुरक्षा कि दृष्टि से कट्टे से जिन्दा राउण्ड निकालकर पृथक किया तथा पेन्ट कि दाहिनी जेब में एक जिन्दा राउण्ड और मिला विनोद कहार से

- Install Android App -

उक्त कट्टा एवं जिन्दा राउण्ड के सबंध में दस्तावेज या लायसेंस होना पुछने पर कोई लायसेंस नही होना बताया बाद विनोद कहार के कब्जे से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा राउण्ड जब्त कर आरोपी विनोद कहार का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से पुनः अपराध घटित करने और फरार होने कि सम्भावना होने से आरोपी विनोद कहार को पंचान के समक्ष गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी कि सूचना परिजनो को दी गई। बाद थाने पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 127/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मुख्य भुमिकाः-

उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि प्रदीप रघुवंशी, कार्य. प्रआर. 327 राकेश, आर. 291 अर्जुन लोवंशी, की मुख्य भूमिका रही।